Arya Senior Secondary School में विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

0
455
Arya Senior Secondary School
Arya Senior Secondary School
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Senior Secondary School, पानीपत: आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतिभाओं को निखारने के लिए विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के 125 बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता के तहत बच्चों ने प्राकृतिक आपदाओं, ग्रीन एनर्जी पर विभिन्न प्रकार के अपने विचारों को चित्रों के द्वारा प्रदर्शित किया। बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूक होने और पर्यावरण में हो रहे बदलाव के बारे में जानकारी देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन साइंस डिपार्टमेंट आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत द्वारा आज आयोजित किया गया।

प्रकृति की रक्षा करना हमारा प्रथम और नैतिक कर्तव्य

बच्चों ने विज्ञान के प्रति अपनी रुचि को इन पोस्टर के द्वारा बनाकर पर्यावरण में होने वाले बदलाव और इससे होने वाले नुकसान के बारे के सभी को अवगत कराया। छोटे छोटे बच्चों लड़के और लड़कियों ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से यह सन्देश दिया कि अगर हमे अपना भविष्य बचाना है तो प्रकृति की रक्षा करना हमारा प्रथम और नैतिक कर्तव्य बनता है, इसके लिए हम सब को अधिक मात्रा में पेड़ पौधे लगाने चाहिए। इस कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष प्रिंसिपल मनीष रहे और उन्होंने बच्चों को स्कूल में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।