Arya Senior Secondary School : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में होगा प्रतिभा खोज सप्ताह का आयोजन

0
197
Arya Senior Secondary School
Arya Senior Secondary School
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Senior Secondary School, पानीपत: आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा खोज सप्ताह पर होने वाले आयोजन पर प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रधान वीरेंद्र आर्य की अध्यक्षता में उक्त बैठक का आयोजन गायत्री मंत्र से प्रारम्भ हुआ और शान्ति पाठ के साथ बैठक का समापन हुआ। प्रधान वीरेंद्र आर्य ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि आर्य समाज में शिक्षा और संस्कार दोनो का बहुत अधिक महत्व है। आने वाले सप्ताह में हर दिन एक प्रतिभा परीक्षा होगी जो कि अलग अलग विषयों पर रहेगी। शिक्षा और संस्कार एक-दूसरे के पूरक हैं।
  • आयोजन को लेकर प्रबंधन समिति की हुई बैठक 

माता-पिता का संस्कार ही बच्चों पर आता है

संस्कार घर परिवार और माता पिता से मिलता है लेकिन शिक्षा के बिना संस्कार की परिकल्पना नहीं किया जा सकती है। सभी अभिभावकों को अपनी जिम्मेवारी समझने और संस्कार को पहली प्राथमिकता देने की जरूरत है। शिक्षा के साथ व्यावहारिक जानकारी व उसके अनुरूप आचरण करने को ही संस्कार कहा जाता है। संस्कार से व्यक्ति की पहचान होती है। माता-पिता का संस्कार ही बच्चों पर आता है, इसलिए अभिभावकों को अपने पर ही संस्कारित होना चाहिए। इस बैठक में प्रबंधक रामपाल जागलान, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जागलान, मेहर सिंह आर्य, राकेश पुनिया, प्राचार्य मनीष घणगस मौजूद रहे।