Arya Senior Secondary School, हवन यज्ञ समारोह से किया नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

0
436
Arya Senior Secondary School
Arya Senior Secondary School
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Arya Senior Secondary School:  आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नए सत्र 2022-23 की शुरूआत करते हुए हवन यज्ञ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरूआत हवन यज्ञ से प्रारंभ हुई। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य मनीष घनघस ने की। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने भी भजन व गीतों के माध्यम से ईश्वर की स्तूति की। समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य मनीष घनघस ने कहा कि हवन हिन्दू धर्म में कई सारी परम्पराएं चलती आ रही है। इन्ही में से एक है यज्ञ और हवन। रामायण व महाभारत में भी यज्ञ और हवन का उल्लेख किया गया है। अग्नि के माध्यम से ईश्वर की उपासना करने को हवन यज्ञ कहा जाता है। Arya Senior Secondary School
Arya Senior Secondary School
Arya Senior Secondary School

स्वास्थय और समृद्धि के लिए भी किया जाता है हवन

हवन करके हम अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध बना लेते हैं। स्वास्थय और समृद्धि के लिए भी हवन किया जाता है। हमारे लिए यह अत्यन्त गौरव का विषय है कि हम एक ऐसे शिक्षा के मन्दिर में हैं प्रतिदिन हवन यज्ञ किया जाता है तथा बच्चों को भी हवन में शामिल किया जाता है ताकि उनमें भी अच्छे संस्कारों का निर्माण किया जा सके । प्राचार्य मनीष घनगस ने नए सत्र के इस पावन अवसर पर सभी अध्यापकों व कर्मचारियों को शुभ कामनाएं दी। इस अवसर पर अनिल कुमार, रघुवीर दत्त, दिनेश शर्मा, कुशाल सहगल, जितेन्द्र सिंह, सोनू वर्मा, संजय, सुरजीत, सीमा, रविन्द्र रावल, सुन्दर रावल उपस्थित रहे।  Arya Senior Secondary School
Connect With Us : Twitter Facebook