Arya Samaj Model Town Panipat में डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जन्मदिन पर अध्यापक दिवस मनाया 

0
205
Arya Samaj Model Town Panipat
Arya Samaj Model Town Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Arya Samaj Model Town Panipat, पानीपत : आर्य समाज मॉडल टाउन पानीपत में दैनिक यज्ञ के समय विशेष कार्यक्रम डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जन्मदिन पर अध्यापक दिवस मनाया गया। विभिन्न स्कूलों से अध्यापकों को आमंत्रित करके व आर्य समाज के सदस्य, जो पूर्व में अध्यापक रह चुके हैं। आर्य समाज मॉडल टाउन में महिला संरक्षिका सुमित्रा अहलावत, प्रधान शशि चड्ढा ने शिक्षकों को सम्मानित किया। इसमें संतोष सूटा, इंदिरा खुराना, कांता नागपाल, प्रेम बत्रा, कृष्णा बजाज, कमलेश मदान, प्रभा गुलाटी, मोनिका दुहन, अमृत वर्षा, कमलेश अरोड़ा, सरला दुआ, मधु वधवा, कविता, रेखा बजाज, कमलेश, दर्शना शर्मा, पूजा मेहता, मोनिका, दीप्ति कपूर, शोभा गुप्ता, सुषमा वर्मा, शिमी शर्मा, राजकुमार शर्मा, ओमप्रकाश, राम अवतार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर चंद्रमोहन गुलाटी, गुलशन नंदा, ईश्वर देवी, कृष्णा, आशीष, रमेश बजाज, इंदर मोहन आदि मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 6 September : आज के दिन इन राशि वालों के किए गए निवेश सिद्ध हो सकते है लाभकारी, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़े  : Accused Arrested : पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी पवन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook