Arya Samaj Model Town : कर्मों के आधार पर ही व्यक्ति का मूल्यांकन करना चाहिए : कल्याणी आर्या 

0
185
Arya Samaj Model Town
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Samaj Model Town,पानीपत : आर्य समाज मॉडल टाउन में महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती की 200वीं जन्म जयंती पर विशेष कार्यक्रम हुआ। भजन संध्या के दौरान प्रधान शाशि चड्ढा ने अतिथियों का स्वागत किया। भजन उपदेशक कल्याणी आर्या ने स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन पर आधारित सत्य कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक महान समाज सुधारक एवं आर्य समाज के संस्थापक थे। उन्होंने कहा कि अराजकता वहां होती है, जहां वेदों का मार्ग नहीं होता। वेदों के मार्ग को अपना कर ही राष्ट्र का कल्याण हो सकता है। उन्होंने कहा कि आर्य समाज में किसी व्यक्ति को जन्म के आधार पर छोटा बड़ा नहीं माना जाता है। समाज को मजबूत बनाने के लिए कर्मों के आधार पर ही व्यक्ति का मूल्यांकन करना चाहिए। मंच संचालन चन्द्र मोहन गुलाटी ने किया इस दौरान राजकुमार शास्त्री, रमेश बजाज, दीपांशु, अनूप, सुमित्रा अहलावत, गुलशन नंदा, बीरमती, अलका आहूजा, आशा व सुमेधा गुलाटी उपस्थित रहे।