Arya Samaj Model Town : हवन का मनुष्य के जीवन में विशेष महत्व : सुमित्रा अहलावत

0
363
Arya Samaj Model Town
Arya Samaj Model Town
Aaj Samaj (आज समाज), Arya Samaj Model Town,पानीपत : आर्य समाज मॉडल टाउन में तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर महिला आर्य समाज की सदस्यों द्वारा भव्य हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य समाज की महिमा प्रधान अल्का आहूजा ने की। इस मौके पर आर्य समाज महिला की पूर्व प्रधान सुमित्रा अहलावत ने कहा कि हवन केवल मनुष्य के लिए नहीं है, बल्कि समस्त जीवों एवं प्रकृति के लिए होता है। हवन में प्रज्ज्वलित की जाने वाली अग्नि मनुष्य के जीवन में विशेष महत्व निभाती है व इससे वातावरण की शुद्धि होती है। तीज के अवसर पर समाज की सदस्य पारंपरिक परिधान पहन कर आई। कार्यक्रम के दौरान सभी को मिठाई बांटी। साथ ही महिलाओं झूला भी झूला। इस अवसर पर ज्योति, नंदा, ईश्वर चौधरी, कमलेश, सुमेध गुलाटी, पुष्पा दुआ, मधु, वीरमति, कृष्णा, कांता नागपाल मुख्य रूप से मौजूद रही।

यह भी पढ़ें : Smart Diet Plan : खून की कमी दूर करने के लिए स्मार्ट डाइट प्लान : इन चीजों को बढ़ाए और इन से करें परहेज

यह भी पढ़ें : Sunny Deol Film ‘Gadar 2’ : धर्मेंद्र का बड़ा बयान : बोले- मेरे परिवार को कभी उसका ड्यू नहीं मिला, हमारा परिवार फैंस के प्यार के दम पर टिका हुआ है

Connect With Us: Twitter Facebook