Aaj Samaj (आज समाज),Arya Samaj Model Panipat,पानीपत : आर्य समाज मॉडल पानीपत के 70वें अधिवेशन का पहला सत्र का आरंभ प्रातः यज्ञ-हवन से हुआ। उसके पश्चात ईश्वर से परिचय करवाते हुए बतलाया कि मनुष्य जब चाहे उससे बात कर सकता है। अपनी किसी भी वार्ता में सम्मिलित कर सकता है सिर्फ़ आवश्यकता है अपने आप को उससे बात करने के लिए तैयार करने की। उदाहरण सहित विस्तृत बात करने की विधि भी बताई और ऐसे में सान्निध्य बनी रहनी की विधि भी बताई। ओम नाम की व्याख्या करते हुए कहा कि जिस शब्द को गूंगा भी बोल सकता है तो हम उस ओम को क्यों नहीं अपना सकते। कार्यक्रम का मंच संचालन मंत्री चंद्र मोहन गुलाटी ने किया और प्रधान शशिकांत चड्ढा, रमेश बजाज, रवि अहलावत, राजेश चुग, इन्द्र मोहन आहूजा, गुलाटी, दीपांशु कटारिया, अनिल आर्य, ओम प्रकाश दावर, शक्ति ठकराल, आशीष दुहन, सुमित्रा अहलावत, गुलशन नंदा, ईश्वर चौधरी, बीरमती, सुमेधा गुलाटी, विदुषी, सुदर्शन आर्य, आशा, रेणु ठकराल, ज्योति ठकराल, कटारिया आदि उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook