आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Arya Samaj Foundation Day: आर्य समाज बड़ा बाजर द्वारा पंडित रति राम वाटिका में सोमवार को आर्य समाज स्थापना दिवस एवं रामनवमी पर्व महोत्सव का कार्यक्रम यज्ञ के द्वारा आचार्य श्री प्राज्ञदेव विद्या भास्कर वैदिक प्रवक्ता पानीपत के ब्रह्मत्व में अतिहर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें इस अवसर पर यज्ञ के यजमान श्री ईश्वर दास अग्रवाल रहे। Arya Samaj Foundation Day

 

Arya Samaj Foundation Day
सभागार में प्रमोद चोपड़ा ने अपने संगीत के माध्यम से आर्यसमाज एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र के जीवन पर विशेष प्रकाश डाला। साथ ही कार्यक्रम के समापन से पूर्व आर्य कालेज के प्राचार्य डॉ.जगदीश को आर्यसमाज के प्रधान अजय गर्ग ने पटका पहनाकर सम्मानित किया और इस अवसर पर आये आर्य जनता का प्रधान अजय गर्ग ने सभी को आभार व्यक्त किया। Arya Samaj Foundation Day
Connect With Us : Twitter Facebook