- सांसद भाटिया और विधायक विज ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Samaj Community Center Will Be Built In Panipat,पानीपत : पानीपत शहरी विधानसभा के मॉडल टाउन में स्थित आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में 28 लाख की लागत से सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया जाएगा, बीते मंगलवार को सांसद संजय भाटिया और विधायक प्रमोद विज ने भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास मंत्रोच्चारण एवं श्रीफल तोड़ कर किया। शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने पर सांसद और विधायक का आर्य समाज मंदिर के प्रधान शशि चड्ढा द्वारा आर्य समाज के लोगों के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। सांसद संजय भाटिया ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य कराने हेतु प्रतिबद्ध हूं।
आज समानांतर रूप से प्रत्येक वर्ग का विकास हो रहा है
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज समानांतर रूप से प्रत्येक वर्ग का विकास हो रहा है। विधायक विज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पानीपत के विकास हेतु निरंतर कार्यरत रहता हूं। जब भी कोई कार्य केंद्र का कराना होता है तो सांसद संजय भाटिया का पूर्ण सहयोग प्राप्त होता है। शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता शमशेर खरखङा भी उपस्थित रहे। शमशेर खरखड़ा ने सांसद और विधायक की तारीफ:- महम से पधारे भाजपा हरियाणा के नेता शमशेर खरखड़ा ने सांसद संजय भाटिया और विधायक प्रमोद विज की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभा रहे है एवं अपने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। शिलान्यास कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तनेजा, दिवाकर मेहता महामंत्री मुकेश राजपूत, जितेन्द्र रोड़, शशि चड्ढा मौजूद रहे।