Arya Pratinidhi Sabha Haryana : हिंदी लेख प्रतियोगिता का आयोजन

0
251
Arya Pratinidhi Sabha Haryana
Arya Pratinidhi Sabha Haryana

Aaj Samaj (आज समाज), Arya Pratinidhi Sabha Haryana,पानीपत : आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के तत्वावधान में सभा प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य के दिशा निर्देश में चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत सोमवार को शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर स्कूल में हिंदी लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षा और संस्कार एक-दूसरे के पूरक हैं। संस्कार घर परिवार और माता पिता से मिलता है लेकिन शिक्षा के बिना संस्कार की परिकल्पना नहीं किया जा सकती है। सभी अभिभावकों को अपनी जिम्मेवारी समझने और संस्कार को पहली प्राथमिकता देने की जरूरत है। शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिससे विद्यार्थियों में अनुशासन, आज्ञाकारिता और विनम्रता का समावेश हो। शिक्षा के साथ व्यावहारिक जानकारी व उसके अनुरूप आचरण करने को ही संस्कार कहा जाता है। संस्कार से व्यक्ति की पहचान होती है। माता-पिता का संस्कार ही बच्चों पर आता है इसलिए अभिभावकों को अपने पर ही संस्कारित होना चाहिए। इस मौके पर रामपाल जागलाण, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जागलाण, मेहर सिंह आर्य, राकेश पुनिया, प्राचार्य मनीष घणगस मौजूद रहे।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Emerald Head Conference : नांगल चौधरी में पन्ना प्रमुख सम्मेलन

यह भी पढ़ें : Sadhvi Prafulla Prabhashree : धर्म के बिना शासन नहीं चल सकता

Connect With Us: Twitter Facebook