Aaj Samaj (आज समाज),Zonal Science Competition, पानीपत : गीता विद्या मंदिर फार्मेसी कॉलेज, सोनीपत में आयोजित रोहतक जोन की साइंस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए दूसरा स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। सोमवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश ने विजेता प्रतिभागियों का कॉलेज पहुंचने पर स्वागत किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही उन्होंने भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. शिखा गर्ग को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत के गीता विद्या मंदिर फार्मेसी कॉलेज में जोनल स्तर पर साइंस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में लगभग 25 कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के बी.एससी तृतीय वर्ष के छात्र शुभम, श्रुति व बी.एससी द्वितीय वर्ष के विनय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया, साथ ही राज्य स्तरीय साइंस प्रतियोगिता के लिए भी अपना चयन करवाया। इस अवसर पर भौतिकी विभाग से प्रो.चित्रांश भटनागर,प्रो.शशी रोहिला, प्राध्यापिका अंकिता चावला, प्राध्यापक अतुल त्यागी व प्राध्यापिका शालु समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।