Aaj Samaj (आज समाज),Arya PG College Panipat,पानीपत : सोमवार को आर्य पीजी कॉलेज में रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर राखी बनाओ और थाली सजाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। जिसमें कॉलेज 300 से ज़्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता, सांस्कृतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रामनिवास व प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गत सप्ताह तीज के पर्व की तरह ही इस सप्ताह भी कॉलेज प्रांगण में रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर राखी बनाओ थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। विद्यार्थियों ने इन दोनों प्रतियोगिताओं में चढ़कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह त्यौहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक है। हम सभी को इस त्योहार पर यह प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि हम समाज में केवल अपनी बहनों का ही नहीं बल्कि हर महिला को सम्मान देंगे व हर परिस्थिति में उनका सहयोग और उनकी रक्षा करेंगे।
राखी बनाओ में अन्नू, थाली सजाओ प्रतियोगिता प्रिया प्रथम
उन्होंने यह भी बताया कि हम सभी को यह पवित्र त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। डॉ.रामनिवास प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी, व डॉ. नीलू खालसा ने निर्णायक मंडल की अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे। राखी बनाओ में बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा अन्नू ने प्रथम व बी.कॉम प्रथम वर्ष के छात्र दीपांशु ने द्वितीय स्थान हासिल किया। थाली सजाओ प्रतियोगिता में बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा प्रिया ने प्रथम, बीसीए द्वितीय की सृष्टि व बी. कॉम प्रथम की ख़ुशी ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान वहीं बी. कॉम द्वितीय वर्ष की ख़ुशी ने तीसरा स्थान हासिल किया।