Arya PG College Panipat के जनसंचार विभाग में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस

0
214
Arya PG College Panipat
  • हिंदी पत्रकारिता अपनी व्यापकता, पहुंच में बहुत आगे है : प्रो. विजय सिंह
Aaj Samaj (आज समाज),Arya PG College Panipat, पानीपत : बुधवार को आर्य कॉलेज के जनसंचार विभाग में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए परिवार एवं समाज में हिन्दी के बारे में जागरूक किया जाना आवश्यक है। कॉलेज के हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रो. विजय सिंह ने जनसंचार के विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए 2006 में हर साल 10 जनवरी को हिंदी दिवस मनाने का ऐलान किया था। पहला विश्व हिंदी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था। यही कारण है कि इस दिन को विश्‍व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। पत्रकारिता राष्ट्र निर्माण का “चौथा स्तंभ” है। आज टीवी समाचार चैनलों के 24 घंटों के प्रसारण, सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर)के होते हुए भी इसका महत्व कम नहीं हुआ है। बेशक आज पत्रकारिता के कई रूप हैं, हर भाषा में हैं। जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय गौरव हिंदी भाषा का पत्रकारिता के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान है। दैनिक जीवन में हिंदी भाषा को बोलचाल के साथ ही आम व्यवहार में लाना जरूरी है। इस अवसर पर प्राध्यापक शिवांक रावल, केशव शर्मा प्राध्यापिका गजल पांचाल, विवेक शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।