Aaj Samaj (आज समाज),Arya PG College Panipat,पानीपत : आर्य पीजी कॉलेज, पानीपत में हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा जिला स्तरीय निबंध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  जिसमें आई. बी. (पीजी) कॉलेज के विद्यार्थियों की टीम अतुल, अर्पित एवं दानिश ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं सोनाक्षी का निबंध लेखन में जोनल लेवल पर चयन हुआ। महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के सदस्य रवि गोसाई ने बच्चों को इस प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों  को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ अजय गर्ग ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने में लाभदायक सिद्ध होती है। इस अवसर पर कॉलेज की उपप्राचार्य प्रोफेसर रंजना शर्मा ने भी बच्चों को बधाई देते हुए उनका प्रोत्साहन बढ़ाया । इस अवसर पर डॉ. मो. ईशाक, प्रो. पवन कुमार, डॉ. विक्रम कुमार कुमार, प्रो. ईरा गर्ग, प्रो.अश्वनी गुप्ता, प्रो. स्नेहा बरेजा उपस्थित रहे।