Aaj Samaj (आज समाज),Arya PG College Panipat,पानीपत : आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत की एन एस एस इकाईयों द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्देशित आज राष्ट्रव्यापी आह्वान ‘एक तारीख – एक घंटा’ के अनुरूप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित एक स्वच्छता अभियान चलाया गया। एन एस एस प्रभारी प्रो विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 200 स्वयंसेवकों ने बस स्टैंड पानीपत, बिशन स्वरूप कॉलोनी व जी टी रोड सहित आर्य महाविद्यालय प्रांगण में सफाई अभियान चलाकर इस यज्ञ में आहुति डाली। विद्यार्थियों ने जी टी रोड पुल के नीचे व पुराने बस स्टैंड पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की व आस पास के लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। उन्होंने प्लास्टिक का कचरा भी एकत्रित कर सही स्थान पर फेंका।
पार्कों व पार्किंग में भी सफाई अभियान चलाया
वहीं एन एस एस स्वयंसेवकों की दूसरी टोली ने बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित पार्कों व आर्य महाविद्यालय के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में सफाई अभियान चलाया। जंगली घास को उखाड़कर सही स्थान पर फेंका। आर्य महाविद्यालय प्रांगण स्थित पार्कों व पार्किंग में भी सफाई अभियान चलाया गया। प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने इस प्रेरणादायक कार्य के लिए एन एस एस इकाई के अधिकारी प्रो विवेक गुप्ता, डॉ मनीषा डुडेजा सहित सभी वालंटियर्स का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से न सिर्फ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है अपितु राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का भी बोध होता है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे एन एस एस वालंटियर्स निरन्तर इस प्रकार के अभियान चलाकर समाज में चेतना लाने को प्रयासरत रहते हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभी उपस्थित प्राध्यापकों व स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता शपथ भी ली गयी व न सिर्फ़ खुद बल्कि दूसरों को भी स्वच्छता का महत्व समझ कर अपने शहर व आस पास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्रो सोनू ढुल, प्रो पुरुषोत्तम, लोकनाथ सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।