Arya PG College Panipat में हुआ में जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

0
215
Arya PG College Panipat
Arya PG College Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Arya PG College Panipat, पानीपत : आर्य कॉलेज में हरियाणा राज्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार परिषद, पंचकुला (हरियाणा) द्वारा शुक्रवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पानीपत जिले के विभिन्न सरकारी, प्राइवेट व सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि आर्य महाविद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल एवं मनोरंजन के माध्यम से विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देना एवं वैज्ञानिक जागरूकता पैदा करना है।

विजेता टीमें जोनल स्तरीय साइंस प्रतियोगिता में भाग लेंगी

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा जिला स्तरीय साइंस प्रश्नोत्तरी एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। प्रतियोगिता में पहले सभी टीमों की स्क्रीनिंग करवाई गई जिन टीमों ने स्क्रीनिंग में अच्छा प्रदर्शन किया उन टीमों का अगले राउंड में चयन हुआ। डॉ. गुप्ता ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है और साथ ही विद्यार्थियों को नई-नई जानकारियां भी मिलती हैं। उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता की विजेता टीमें जोनल स्तरीय साइंस प्रतियोगिता में भाग लेंगी। अपने संबोधन के अंत में डॉ. गुप्ता ने दूसरे कॉलेजों से विद्यार्थियों व उनके साथ आए प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया व विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रथम स्तर की इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पहले स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके द्वारा कुल 13 में से चयनित 8 टीमों ने फाइनल क्विज़ में हिस्सा लिया। इनमें से पहले पांच स्थान पाने वाली 5 टीमों को द्वितीय स्तरीय क्षेत्रीय स्तर (जोनल स्तर) प्रश्नोत्तरी एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।

प्रश्नोत्तरी में चयनित सर्वश्रेष्ठ पांच टीमें

प्रथम स्थान पर आर्य पीजी कॉलेज, पानीपत की टीम में विनय, श्रुति, शुभम
द्वितीय स्थान पर आईबी पीजी कॉलेज पानीपत की टीम में दानिश, अर्पित कुमार, अतुल
तृतीय स्थान पर गीता पीजी कॉलेज, पानीपत की टीम में अंजू, अंजली, प्रियंका
चौथे स्थान पर देशबंधु गुप्ता गवर्नमेंट कॉलेज, पानीपत की टीम में पायल, यशिका, अंशु
पांचवें स्थान पर आर्य पीजी कॉलेज, पानीपत से वंशिका, अंशु, कीटू की टीम रही

शीर्ष 10 विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

इसके साथ ही निबंध लेखन प्रतियोगिता में महाविद्यालयों से 52 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें से शीर्ष 10 विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भौतिक विज्ञान की विभागाध्यकक्षा शिखा गर्ग, वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बलकार, रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल वर्मा, प्राणी शास्त्र विभाग की विभागाध्यकक्षा डॉ गीतांजलि, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शिवनारायण, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सतबीर एवं भौतिकी विभाग से प्राध्यापक शशि, अतुल, चित्रांश, अंकिता, शालू एवं अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।