Arya PG College Panipat : शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में महा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
Arya PG College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Arya PG College Panipat , पानीपत : मंगलवार को आर्य पीजी कॉलेज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ पानीपत शहर व गांव से आए व्यक्तियों ने भी पूरे जोश के साथ बढचढ कर भाग लिया और 146 यूनिट रक्त एकत्रित किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्य कॉलेज व रेड क्रॉस ब्लड सेंटर,पानीपत और श्री खाटू श्याम परिवार (रजि.) पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान की सही जानकारी प्राप्त कर, करें रक्तदान : सीए कमल किशोर
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति विजय जैन ने की
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आर्य कॉलेज के प्रधान सुरेंद्र सिंगला व कॉलेज के महासचिव सीए कमल व समिति के वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र सिंगला ने शिरकत करते हुए रक्तदान वीरों का उत्साह वर्धन किया। डॉ. गुप्ता ने शिविर की अध्यक्षता कर रहे विजय जैन और मुख्य अतिथियों और रेड क्रॉस से आए डॉ. पूजा सिंहल व उनकी टीम का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और साथ ही उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए कॉलेज की एन.एस.एस, एन.सी.सी, यूथ रेड क्रॉस व महिला प्रकोष्ठ इकाई के समन्वयक क्रमश डॉ. अनुराध सिंह, मीनल तालस, डॉ. विजय सिंह, प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति विजय जैन ने की।
Arya PG College Panipat
रक्तदान के लिए सही जानकारी प्राप्त करनी होगी और हर परिस्थिति में रक्तदान करना होगा
मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंगला ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान करना महादान माना गया है, क्योंकि जब आप रक्तदान करते हैं तो सिर्फ अपना रक्त नहीं देते बल्कि एक या एक से अधिक लोगों को जीवनदान भी देते हो। सीए कमल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान को लेकर हमारे देश में कई तरह के जागरूकता अभियान और कैंपेन चलाए जाते हैं, लेकिन फिर भी आवश्यकता के अनुरूप ब्लड रोगी को नहीं मिल पाता है। इसका कारण वे भ्रांतियां हैं जो लोगों के बीच रक्तदान को लेकर फैली हुई हैं। इसलिए हमें रक्तदान के लिए सही जानकारी प्राप्त करनी होगी और हर परिस्थिति में रक्तदान करना होगा।
शिविर में 146 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया
कॉलेज के एन.एस.एस. इकाई के प्रभारी विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर में 146 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया। इस अवसर पर खाटू श्याम समिति के वाइस चेयरमैन अश्विन जिंदल, एमआर गर्ग, दीपक सिंगला, सन्नी अग्रवाल, विजय सिंगला, पुरुषोत्तम गोयल, विनय बंसल, विजय तायल, जॉनी सिंगला समेत आर्य कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। वहीं शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कॉलेज के ओपी सिंगला सभागार में विद्यार्थियों द्वारा अपने प्राध्यापकों के सम्मान के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपने प्राध्यापकों को उपहार देकर सम्मानित किया और रंगा रंग प्रस्तुतियों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।