Aaj Samaj (आज समाज),Arya PG College Panipat,पानीपत : सोमवार को आर्य पीजी कॉलेज में नए सत्र 2023-24 की शुरुआत मंत्रोच्चारण के साथ हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय की यज्ञशाला में हवन का आयोजन किया गया। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिगंला, प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता, आर्य समाज बड़ा बाजार के आचार्य प्राज्ञ देव व प्राध्यापकों के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी हवन में आहुति डालकर सभी के लिए मंगल कामना की। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य समेत पूरी प्रबंधन समिति ने पूरे आर्य कॉलेज परिवार को नए सत्र की बधाई दी व सभी के लिए मंगल कामना करते हुए अपना शुभकामना संदेश भेजा।
  • सत्र 2023-24 से हुई नई शिक्षा नीति 2020 लागू : डॉ. गुप्ता

विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को नए सत्र 2023 की शुभकामनाएं दी

आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिगंला ने सभी विद्यार्थियों व प्राध्यापकों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने में पहुंचने पर सभी को शुभाशीष दिया। उन्होंने कहा कि इस मंगलमय अवसर पर सभी को यह प्रण अवश्य लेना चाहिए कि अपनी पढ़ाई व प्रतिदिन की दिनचर्या के कार्यों के साथ-साथ कुछ समय समाज सेवा व पर्यावरण को भी जरूर देना है व किसी न किसी विशेष अवसर पर एक वृक्ष जरूर लगाना है। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को नए सत्र 2023 की शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि ये सत्र आप सभी के जीवन में बहुत सी नई खुशियाँ लेकर आए।

विद्यार्थियों उनका मनचाहा पाठ्यक्रम पढ़ने को मिलगा

उन्होंने कहा कि इस नये सत्र में नए आए विद्यार्थियों के साथ-साथ द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को भी नये संकल्प लेने होंगे और खुद के अंदर जो कमियां हैं उन्हें दूर करना होगा व हर समय कुछ नया सीखने का प्रयास भी करते रहना होगा। डॉ. गुप्ता ने यह भी कहा इस वर्ष कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति लागू कर दी है जिससे नये आए विद्यार्थियों उनका मनचाहा पाठ्यक्रम पढ़ने को मिलगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी पढाई के साथ-साथ समसामयिक विषयों से संबंधित पुस्तकें भी अवश्य पढें और साथ ही कुछ समय खेलों, सांस्कृतिक गतिविधियों और अपने अंदर की प्रतिभा को और ज्यादा निखारने के लिए भी जरूर निकालें।

प्राध्यापकों को और ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होगी

उन्होंने प्राध्यापकों को भी संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति लागू होने से प्राध्यापकों को और ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होगी, क्योंकि नई शिक्षा प्रणाली में बहुत सारे नये-नये विषय और पाठ्यक्रम जुड़ गए हैं। साथ ही प्राध्यापक केवल अपने पाठ्यक्रम तक ही सीमित ना रह कर विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार व अच्छा इंसान बनाने की भी शिक्षा विद्यार्थियों को जरूर दें। इस अवसर पर कॉलेज सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।