Arya PG College : लगातार दूसरे साल भी सीआरएसयू में ओवरऑल चैंपियन बना आर्य पीजी कॉलेज
हरियाणा दिवस पर हुआ हरियाणा उत्सव महोत्सव का आयोजन
विजेता बनने के साथ-साथ संस्कृति को बचाने व बढाने का काम भी कर रहे हैं आर्य कॉलेज के विद्यार्थी : सुरेंद्र सिंगला
Aaj Samaj (आज समाज),Arya PG College,पानीपत : हरियाणा दिवस के अवसर पर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में एक और दो नवंबर को आयोजित हरियाणा उत्सव समारोह में आर्य कॉलेज के प्रतिभागियों ने अपनी धाक जमाते हुए लगातार दूसरे साल भी ओवरऑल ट्रॉफी जीत कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। शनिवार को विजेता प्रतिभागियों के सम्मान के लिए महाविद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में आर्य कॉलेज प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र सिंगला, निखिल सिंगला व कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने ने विजेता प्रतिभागियों के साथ-साथ सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी डॉ. रामनिवास, प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी, डॉ. विजय सिंह, डॉ. नीलु खालसा समेत पूरी टीम का सम्मान करते हुए इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।
अपनी संस्कृति को बचाने व उसको बढ़ाने का काम भी कर रहे हैं विद्यार्थी
प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी पढाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में ना केवल भाग लेकर कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं, बल्कि अपनी संस्कृति को बचाने व उसको बढ़ाने का काम भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां आज का युवा अपने देश व प्रदेश की संस्कृति को भूलते जा रहे हैं, वहीं आर्य कॉलेज के विद्यार्थी ऐसे महोत्सवों में भाग लेकर अपनी संस्कृति की जड़ों को सींचने का काम कर रहे हैं। हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है। प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने कहा कि कॉलेज की प्रबंधक समिति का हमेशा से यही प्रयास रहा है कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर प्रकार की सुविधा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करवाई जाए और यही कारण है कि विद्यार्थी इन सुविधाओं का भरपूर उपयोग करते हुए कॉलेज का नाम हर क्षेत्र में रोशन कर रहे हैं।
लगातार दो वर्षों से ओवल ऑल ट्रॉफी अपने नाम करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया
वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र सिंगला ने कहा ये हमारे और भी गर्व का विषय है कि इन सांस्कृतिक गतिविधियों में लड़कों से लड़कियां भाग ले रही हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष से चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय,जींद ने हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में एक और दो नवंबर को विश्वविद्यालय प्रांगण में हर वर्ष हरियाणा उत्सव महोत्सव मनाने का निर्णय लिया। जिसमें समस्त हरियाणा के विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के विद्यार्थी भाग लेते हैं। और हरियाणवी संस्कृति से जुड़ी विधाओं का मंचन करते हैं। हरियाणा महोत्सव में गत वर्ष भी और इस वर्ष भी आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी धाक जमाते हुए लगातार दो वर्षों से ओवल ऑल ट्रॉफी अपने नाम करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
गर्व का विषय
उन्होंने बताया कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने गत दिनों कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय रत्नावली महोत्सव में भी लगातार सातवीं बार ओवरऑल ट्रॉफी अपने करते हुए इतिहास रचने का काम किया जो की हमारे लिए गर्व का विषय है। अंत में उन्होंने कहा कि इन शानदार उपलब्धियों के पीछे विद्यार्थियों की जी तोड मेहनत, प्राध्यापकों का कुशल मार्गदर्शन व प्रबंधक समिति का भरपूर सहयोग रहा है। सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी डॉ. रामनिवास ने बताया कि जोनल युवा महोत्सव, रत्नावली महोत्सव व हरियाणा उत्सव में जीत का परचम लहराने के बाद हमारे विद्यार्थी इंटर जोनल युवा महोत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। और हमें अपने विद्यार्थियों पर भरोसा है कि ये अपना ऐसा ही शानदार प्रदर्शन इंटर जोनल और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में भी जारी रखते हुए अपने महाविद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
हरियाणा उत्सव महोत्सव के ये रहे परिणाम
रसिया ग्रुप डांस, पॉप सॉन्ग हरियाणवी, ग्रुप सॉन्ग हरियाणवी, ग्रुप डांस हरियाणवी, सांग, सोलो डांस हरियाणवी मेल, सोलो डांस हरियाणवी फीमैल, हरियाणवी लोकगीत, हरियाणवी फोक ऑर्केस्ट्रा और रागनी में आर्य कॉलेज ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर प्रो.सतबीर सिंह, डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. मधु गाबा, प्राध्यापक अकरम खान, प्राध्यापिका दीक्षा नंदा, समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।