आर्य पीजी कॉलेज पानीपत में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शानदार समापन
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज के जनसंचार विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय वीडियो प्रोडक्शन कार्यशाला का शानदार समापन हुआ। कार्यशाला के समापन के अवसर कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं से विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल काम सीखने को मिलता है और मीडिया का क्षेत्र ही प्रैक्टिकल का है जो विद्यार्थी अपने कॉलेज के समय में ही प्रैक्टिकल के काम को अच्छी तरह से सीख लेता है वो मीडिया के क्षेत्र में अपना शानदार भविष्य बना सकता है। उन्होने यह भी कहा कि जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों को ऐसी कार्यशालाओं में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।
वीडियो कैमरे व स्टिल कैमरे के बारे में विस्तृत जानकारी दी
कार्यशाला में मुख्य वक्ता शाह सतनाम कॉलेज, सिरसा से सहायक प्राध्यापक अजीत सिंह ने दूसरे दिन विद्यार्थियों को वीडियो कैमरे व स्टिल कैमरे के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्होंने विभाग के स्टूडियो में विद्यार्थियों को वीडियो एडिटिंग के गुर भी सीखाए। उन्होंने यह भी बताया कि जनसंचार के विद्यार्थी विडियो एडिटिंग व कैमरे में नई-नई तकनीक सीख कर मीडिया के क्षेत्र में बेहतर भविष्य बना सकते हैं।
कार्यशाला सभी विद्यार्थियों के बहुत लाभप्रद रही
जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण ने कहा यह दो दिवसीय विडियो प्रोडक्शन की कार्यशाला सभी विद्यार्थियों के बहुत लाभप्रद रही व विद्यार्थियों ने इन दो दिनों में विडियो प्रोडक्शन के सभी के तकनीकी पहलुओं के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि जनसंचार विभाग समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियां करता रहता जिससे विद्यार्थियों को मीडिया के क्षेत्र में किस प्रकार कार्य करना है उन सभी बातों का ज्ञान होता है। इस अवसर पर जनसंचार विभाग के प्राध्यापक प्रो.संदीप जोशी, विवेक शर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।