आर्य महिला कॉलेज का बी. कॉम पहले, तीसरे व पाँचवे स्मैस्टर का नतीजा रहा शानदार: Arya Mahila College B. Com 1st, 3rd and 5th Result

0
317
Arya Mahila College B. Com 1st, 3rd and 5th Result
Arya Mahila College B. Com 1st, 3rd and 5th Result

पठानकोट:
Arya Mahila College B. Com 1st, 3rd and 5th Result: आर.आर.एम.के आर्य महिला महाविद्यालय पठानकोट का बी.कॉम पहले तीसरे और पाँचवे स्मैस्टर का नतीजा जिला पठानकोट में शानदार रहा।

Read Also: Benefits Of Fenugreek Seeds: सेहत के लिए वरदान है मेथीदाना,जानिए मेथीदाने से होने वाले  5 जबरदस्त फायदे

प्राचार्य डा. गुरमीत कौर ने बताया ( Result Of Arya Mahila College B. Com )

कॉलेज के बी.कॉम पहले स्मैस्टर के विद्यार्थी रीतिका स्याल ने 350 में से 315 अंक, नेहा ने 314 अंक और युविका ने 297 अंक प्राप्त करके जिले में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बी.काम तीसरे स्मैस्टर की छात्रा तान्या ने 350 में से 315, निशा ने 304 और लिजा ने 303 अंक प्राप्त कर के जिले में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बी. कॉम पाँचवे सेमेस्टर (B. Com 5th Semester)

बी. कॉम पाँचवे सेमेस्टर में शिवानी महाजन ने 350 में से 318 अंक, नीतू वर्मा ने 308 और तमन्ना 306 अंक प्राप्त करके जिले में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करके अपने माता पिता और कॉलेज का नाम रोशन किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. गुरमीत कौर ने छात्राओं और उनके माता पिता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read Also: Beauty Tips: चेहरे के लिए सबसे बेहतरीन है हल्दी और एलोवेरा जेल, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल

Read Also: Make Green Chilli Pickle : घर में बनाएं हरी मिर्च का अचार, महीनों तक नहीं होगा खराब, नाश्ते से लेकर दोपहर के खाने तक में आएगा स्वाद

Connect With Us : Twitter