अनुरेखा लांबरा, पानीपत:
आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी.ए इकोनॉमिक्स ऑनर्स द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर में महाविद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान पाकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। केयूके की मेरिट सूची में स्थान पाने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उन्होंने अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.सतबीर सिंह व अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।
प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी निरंतर प्रत्येक क्षेत्र में महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि अर्थशास्त्र के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। मंजिल निर्धारित कर आगे बढ़ने से हमें सफलता अवश्य मिलती है।
महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता व स्टॉफ सदस्यों की मेहनत रंग ला रही है जिसकी बदौलत हमारे विद्यार्थी देश व प्रदेश में प्रत्येक क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं जो कि हमारे लिए गर्व की बात है।
प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा घोषित बी.ए इकोनॉमिक्स ऑनर्स द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में छात्रा अरुणिमा पाल ने 400 में से 322 अंक लेकर सातवां स्थान, अंशी मान व कोमल ने 400 में से 316 अंक लेकर आठवां, कुशाग्रा ने 303 अंक लेकर तेहरवां और प्रियंका ने 302 अंक लेकर चौहदवां स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे
बी.ए इकोनॉमिक्स ऑनर्स चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में नैंसी सैनी ने 400 में से 324 अंक लेकर नौवां स्थान, अंकिता ने 321 अंक लेकर बाहरवां स्थान,आशीष धीमान ने 310 अंक लेकर तेहरवां स्थान प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया है उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें –सूरज स्कूल बलाना में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस
यह भी पढ़ें – डॉक्टर एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में ‘स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी’ विषय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम
यह भी पढ़ें – नांगल चौधरी में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क :-डिप्टी सीएम
Connect With Us: Twitter Facebook