आर्य महाविद्यालय की खिलाड़ी विंका ने जीता कांस्य पदक
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बीए अंतिम वर्ष की खिलाड़ी विंका ने जैन यूनिवर्सिटी बेंगलौर में 24 अप्रैल से 3 मई को आयोजित हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ी विंका का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने स्वागत किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेन्द्र देशवाल व सचिन समेत सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।
कॉलेज व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय दोनों का नाम रोशन किया
आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ी विंका ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का नेतृत्व करते हुए जैन यूनिवर्सिटी बेंगलौर में 24 अप्रैल से 3 मई को आयोजित हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक जीतकर कॉलेज व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय दोनों का नाम रोशन किया है, जोकि हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया की इससे पहले भी खिलाड़ी विंका ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में काँस्य पदक जीत चुकी है। उन्होंने कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। आर्य कॉलेज के विद्यार्थी केवल शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में ही नहीं बल्कि खेलों के क्षेत्र में भी कॉलेज और अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. रामनिवास, डॉ. नीलू खालसा समेत अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।