पूर्व छात्र सम्मेलन में राज्यपालश्री आचार्य देवव्रत रहेंगे मुख्यातिथि
10 नवंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे समारोह में शिरकत
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: गुरुकुल कुरुक्षेत्र में होने वाले दो दिवसीय आर्य महासम्मेलन का कल शनिवार 9 नवंबर 2024 को शुभारम्भ होगा जिसमें गुजरात के महामहिम राज्यपालश्री आचार्य देवव्रत मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। प्रधान राजकुमार गर्ग ने बताया कि आर्य महासम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस भव्य आयोजन हेतु पूरे गुरुकुल परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है साथ ही बाहर से आने वाले अतिथियों हेतु विशेष आवास व्यवस्था की गई है।

महासम्मेलन में रविवार 10 नवंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। प्रधान गर्ग ने बताया कि आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा एवं गुरुकुल के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित इस भव्य समारोह में पहले दिन गुरुकुल के पुराने छात्रों हेतु पूर्व छात्र मिलन सम्मेलन रहेगा जिसमें गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत मुख्य अतिथि होंगे। इस आयोजन में एक हजार से अधिक पूर्व छात्र पहुंच रहे हैं जो गुरुकुल में अध्ययन के दौरान के अपने अनुभव सांझा करेंगे। सायंकालीन सभा में प्रख्यात आर्य भजनोपदेशक महाशय जयपाल आर्य, रामनिवास आर्य एवं जसविन्द्र आर्य द्वारा भजनों का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

दूसरे प्रदेशों के आर्य समाज के पदाधिकारी भी होंगे शामिल

इसके अलावा आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान देशबंधु आर्य, महामंत्री उमेद शर्मा, वैदिक विद्वान डॉ. राजेन्द्र विद्यालंकार सहित आर्य समाज के अनेक विद्वान, आर्य संन्यासी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। आर्य महासम्मेलन में हरियाणा प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व दूसरे प्रदेशों से भी विभिन्न आर्य समाज के पदाधिकारी गुरुकुल में पहुंच रहे हैं। गुरुकुल के प्रधान राजकुमार गर्ग, निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार, प्राचार्य सूबे प्रताप और व्यवस्थापक रामनिवास आर्य ने सभी प्रदेशवासियों को इस इतिहासिक आर्य महासम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की है।