Aaj Samaj (आज समाज),Arya Kanya Pratibha Samman Ceremony,पानीपत : आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, किला, पानीपत परिसर में आर्य कन्या प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि स्कूल के प्रबंधक प्रमोद आर्य रहे। अध्यक्षता प्राचार्या स्वीटी छिक्कारा ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ गायत्री मंत्र से और समापन शांति पाठ के साथ हुआ। प्रबंधक प्रमोद आर्य ने कहा कि युग प्रवर्तक, वेद प्रचारक और महान समाज सुधारक ऋषि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पूरे भारत में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई है। महर्षि दयानंद महान समाज सुधारक ही नहीं बल्कि राष्ट्र ऋषि भी थे जिन्होंने समाज से अशिक्षा, अज्ञानता और अंधविश्वास को मिटाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। अध्यापिकाओं ने प्रातःकालीन हवन यज्ञ किया। उन्होंने कहा कि ऋषि दयानंद ने लिखा है मैंने यह आर्य समाज रूपी एक उद्यान लगाया है इसमें मेरी स्थिति एक माली की तरह है। पेड़ पौधों में पानी, खाद, मिट्टी डालते समय माली के सिर पर कुछ गिर जाता है लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं। यह आर्य समाज उद्यान अर्थात बाग हमेशा हरा भरा रहना चाहिए। ऋषि दयानंद एक ऐसे योगी तपस्वी सन्यासी थे जिन्होंने ‘चलों वेदों की ओर’ अभियान चलाया और हमें वैदिक धर्म के बारे में बताया।