Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Senior Secondary School Panipat, पानीपत : आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 की तैयारियों को लेकर प्रबंधक समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रबंधक समिति की प्रधान सुमित्रा आर्या ने की और प्रबंधक प्रमोद आर्य ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया और करवाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। बैठक को वरिष्ठ सदस्य जगदीश आर्य ने भी संबोधित किया और शांति पाठ के साथ ही यह बैठक सम्पन्न हो गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रधान सुमित्रा अहलावत ने कहा कि आर्य प्रतिनिधि सभा रोहतक से संचालित सभी आर्य शिक्षण संस्थाओं की नई प्रबंधक समितियों ने पूरी तरह कार्यभार संभाल लिया है। इसीलिए इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी नया बदलाव स्पष्ट नजर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जो सामान्य मनुष्य को भी सफलता के शिखर तक पहुंचा देती है। इसीलिए सभी अध्यापिकाएं न केवल समय पर स्कूल आए, बल्कि पूरी मेहनत के साथ शिक्षण कार्य को और सफल बनाएं। बैठक में प्राचार्या स्वीटी छिकारा सदस्य बीरमति और कृष्णा खटकर के अलावा अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।