Aaj Samaj (आज समाज), 7Arya Girls Senior Secondary School,पानीपत : आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और अनेक देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यश यंग एंटरप्रेन्योर समिति के चेयरमैन रहे एवं प्रसिद्ध समाजसेवी रमन छाबड़ा मुख्य अतिथि रहे, जबकि राजेश गुप्ता रोहित ग्रोवर संजीव गोयल व मनीष गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विशेष अतिथियों में आर्य प्रतिनिधि सभा रोहतक के उप मंत्री डॉक्टर अनुराग खटकड़ व सत्यवान आर्य उपस्थित रहे।

 

देश उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानों का सदैव ऋणी रहेगा

समारोह की अध्यक्षता जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र अहलावत ने की प्रधान सुमित्रा अहलावत ने सभी का स्वागत किया और प्रबंधक विनोद आर्य वह आर्य समाज काबड़ी के उपप्रधान ओम दत्त आर्य ने सभी का धन्यवाद किया। समारोह को प्राचार्य स्वीटी छिकारा व प्रसिद्ध समाजसेवी रवि अहलावत ने भी संबोधित किया समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चेयरमैन रमन छाबड़ा ने कहा कि यह देश उन सभी ज्ञात अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानों का सदैव ऋणी रहेगा, जिन्होंने इस देश को आजाद करवाने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया और उन्हीं के बलिदानों के बदौलत हम आज खुली हवा में सांस ले पा रही है।

 

सभी अतिथियों और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया

समारोह को जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र अहलावत ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में हमने न जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों और नागरिकों को खो दिया है, ऐसे सभी महापुरुषों को आज नमन करने का दिन है। उन्होंने विद्यालय को 1,11,000 रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूल प्रधान सुमित्रा अहलावत ने भी संबोधित किया इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक प्रमोद आर्य ने कहा कि इस विद्यालय में लगभग 730 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं और इन छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ सभी कार्यक्रमों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस अवसर पर सभी अतिथियों और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।