Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Senior Secondary School, पानीपत: आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वीर भवन चौक पानीपत में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि ज्ञान ज्योति गुरुकुल जयपुर के अंतर्राष्ट्रीय क्रांतिकारी प्रवक्ता स्वामी सच्चिदानन्द रहे। विशिष्ट अतिथि प्रबंधक प्रमोद आर्य और आर्य समाज काबड़ी के उप प्रधान ओम दत्त आर्य रहे। अध्यक्षता स्कूल प्रधान सुमित्रा आर्या ने की। प्राचार्य स्वीटी छिकारा ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपप्राचार्या रेनू और नीलम आर्य ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया।
वैदिक संस्कारों का महत्व विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता भी करवाई
इस अवसर पर मानव जीवन में वैदिक संस्कारों का महत्व विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई और शांति पाठ के साथ ही यह समारोह संपन्न हो गया। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने ऋषि दयानंद स्वामी श्रद्धानंद महाशय जयप्रकाश स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय और आचार्य बलदेव को भी बार-बार याद किया तथा वक्ताओं ने प्राकृतिक खेती, प्राकृतिक भोजन और शाकाहार को अपनाने पर अधिक जोर दिया। समारोह को संबोधित करते हुए स्वामी सच्चिदानंद ने कहा कि वैदिक धर्म में पृथ्वी प्रकृति और गाय को माता का दर्जा दिया गया इसलिए प्रत्येक मनुष्य को गाय पृथ्वी प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण देने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।