Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Public School Panipat,पानीपत : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में कक्षा तीसरी से पांचवी कक्षा की छात्राओं ने क्लास शो में रंगारंग प्रस्तुति दी। (सिंफनी द इंडियन कल्चर) इस क्लास शो की मुख्य कथावस्तु थी। हवन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात सभागार में आचार्य संजीव वेदालंकार ने वीर हकीकत राय के जीवन से सभी को प्रेरित किया। दीप प्रज्ज्वलन से इस रंगारंग कार्यक्रम का आगाज हुआ। योग की शानदार प्रस्तुति ने सभी को रोमांचित कर दिया। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। फूलों के गुलदस्तों से प्रबंधक समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया! सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति सरस्वती वंदना ने सभागार को तालियों की गडगडाहट से गुंजायमान कर दिया। नव्या, जीविका, कनक आदि के समूह नृत्य ने हरियाणा की सैर कराई। आद्या, निशिका, इशारा का राजस्थानी डांस सभी को राजस्थान की सैर पर ले गया। गुजरात की थीम पर आधारित पर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
छात्राओं को प्रबंधन समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया
वर्ष भर चली गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रबंधन समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया। पानीपत शहर के विभिन्न स्कूलों से आए हुए प्रधानाध्यापकों को भी मोमेंटो और शॉल देखकर आज के इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सराहना करते हुए वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र सिंगला ने कहा कि बच्चे ही हमारे आने वाले कल का स्वर्णिम भविष्य है। कन्याओं की तो आज के समय में महती भूमिका है इसलिए बचपन से ही उनमे नेतृत्व के गुणों का विकास होना अत्यंत आवश्यक है। जूनियर विंग प्रभारी रीतू गोयल ने आये हुए सभी सम्मानित सदस्यों और अभिभावकों का धन्यवाद किया। बाल्यावस्था जीवन का सुन्दर मस्ती से परिपूर्ण काल होता है, जिसमें बच्चा खेल खेल में बड़े से बड़ा कार्य सुगमता से कर लेता है क्योकि उनमे सीखने की क्षमता बड़ो से अधिक होती है। आज के कार्यक्रम में बच्चों का जोश उत्साह देखकर यह बात पूर्णतया सत्य सिद्ध होती है। इस अवसर पर विद्यालय की कार्यकारिणी समिति से वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र सिंगला, चेयरमैन सुरेन्द्र सिंगला, वाईस चेयरमैन, सी.ए. कमल किशोर सिंगला, प्रबंधक अरुण आर्य कैशियर नरेश गर्ग, आर्य समाज बड़ा बाजार के प्रधान अजय गर्ग, प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा, उप प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता तथा विद्यालय का स्टाफ बच्चों को उत्साहित करने के लिए सभागार में उपस्थित रहा।
- PM Modi Rewari Visit: हरियाणा को करोड़ों की सौगात, पीएम मोदी ने किया रेवाड़ी एम्स व गुरुग्राम मेट्रो सहित कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन
- Kisan Andolan Today Update: चंडीगढ़ मेें आज बीजेपी नेताओं के घरों का घेराव करेंगे किसान, शंभू बॉर्डर पर तनाव बरकरार
- National Commission for Scheduled Castes Recommends : संदेशखाली मामले पर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश