Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Public School Panipat, पानीपत : हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार हेतु तथा विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के लिए आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में हिंदी ओलंपियाड का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में विद्यालय से कक्षा छठी से आठवीं तक की छात्राओं ने भाग लिया इसमें तमन्ना, गुंजन और मन्नत ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा खुशी, वंशिका और श्रद्धा ने रजत पदक एवं न्योनिका और दिव्या ने कांस्य पदक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। इस ओलंपियाड को विद्यालय की हिंदी अध्यापिका मनीष शर्मा के कुशल संचालन में आयोजित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा तथा उप प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता ने विजेताओं को पदक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।