Arya Girls Public School Panipat : कला महोत्सव में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

0
132
Arya Girls Public School Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Public School Panipat, पानीपत : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को कला विभाग की ओर से कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं की छात्राओं के लिए आर्ट फिस्टा का आयोजन किया गया। कला के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ाने के लिए तथा बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को निकालने के लिए इस प्रकार की आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि स्कूल ही एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारता है। सामाजिक, आधुनिक परिवेश से जुड़े विषयों को सुंदर आकृतियों का रूप देकर प्रतिभागियों ने अपने कुशलता का प्रदर्शन किया इस प्रतियोगिता में अपनी इच्छा अनुसार छात्राओं ने भाग लेकर आज के इस आयोजन को सुंदर और आकर्षक बना दिया। विद्यालय की दीवारों पर की बनाई गई कलाकृतियों ने विद्यालय सुन्दरता को चार चांद लगा दिए। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता ने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्वयं भी भाग लिया तथा अपनी भावनाओं को सुंदर पेंटिंग के माध्यम से प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने आज के कार्यक्रम की सराहना की। विद्यालय की प्रबंधन समिति से चेयरमैन सुरेंद्र शिंगला, वाइस चेयरमैन सीए कमल किशोर, प्रबंधक अरुण आर्य ने आज के कला महोत्सव की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।