Arya Girls Public School Panipat : बच्चों ने लिया विभिन्न गतिविधियो में भाग

0
334
Arya Girls Public School Panipat
Arya Girls Public School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Public School Panipat,पानीपत : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में जूनियर विंग की छात्राओं के द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में दीया,कलश, कैंडल और थाली सजाओ इत्यादि गतिविधियों में अपनी प्रतिभा और कुशलता का परिचय दिया। कक्षा तीसरी की छात्राओं ने दीया सजाओ गतिविधि में भाग लिया। पीहू, सौम्या, अनाया ने प्रथम स्थान हासिल किया। कक्षा चौथी से छठी तक की छात्राओं ने अन्तर सदन प्रतियोगिता में भाग लिया। कलश थाली और कैडल को खूबसूरत तरीके से सजा कर अपने हाथों की कुशलता दिखाई।कलश, निर्माण मेंदयानन्द सदन प्रथम तो टैगोर सदन नें दूसरा स्थान एवं नेहरू और विवेकानन्द सदन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। टैगोर सदन की थाली प्रथम स्थान पर ,विवेकानन्द सदन दूसरे स्थान पर तथा नेहरू एवं दयानन्द तीसरे पर रही। इस तरह से कैंडल निर्माण में दयानन्द सदन प्रथम, विवेकानन्द सदन दूसरे स्थान तथा नेहरू एवं टैगोर  तीसरे उस पर रहे । बच्चों की इस तरह की गतिविधियां उनके सम्पूर्ण विकास लिए आवश्यक हैं। अध्यापिका ममता के कुशल निर्देशन में बच्चों ने इस गतिविधि का सफलता पूर्वक पूर्ण किया। प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा, उपप्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता एवं जूनियर विग़ प्रभारी रीतू गोयल ने बच्चा प्रयास सराहना की।