Arya Girls Public School Panipat में श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का लिया आनंद

0
220
Arya Girls Public School Panipat
Arya Girls Public School Panipat

Aaj Samaj (आज समाज), Arya Girls Public School Panipat,पानीपत : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े  हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। धार्मिक दृष्टि यह त्योहार समाज में समर्पण, सृजनात्मक और खुशी लाता है। इस कार्यक्रम का आयोजन जूनियर विंग इंचार्ज रीतू गोयल की देखरेख में किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। रंग बिरंगी पोशाकों में राधा – कृष्ण और गोपाल की झांकियां प्रस्तुत करते हुए कृष्ण जी के जीवन पर प्रकाश डाला। बच्चों ने नृत्य और भक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर कृष्ण की बाल लीलाओं का जीवंत – चित्रण किया। कुछ छात्राओं ने राधा तेरी चुनरी, मैया यशोदा आदि भजनों  पर सुंदर नृत्य पेश किया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा, उपप्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता श्रीकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए  बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों का उपहार दिए गए। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षा तक का स्टाफ उपस्थित रहा।