Aaj Samaj (आज समाज), Arya Girls Public School Junior Wing,पानीपत : स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में जूनियर विंग की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अवनी, रितिका, भूमि, बानी, मानवी, भाविका, अमृता ने फैंसी ड्रेस के द्वारा वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। नन्ही कलियों ने विभिन्न गतिविधियों से यह संदेश दिया कि स्वाधीनता सभी के लिए अमूल्य है। अनेक वीर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई है।
सारा स्टाफ बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उपस्थित रहा
लघु नाटिका के माध्यम से रानी लक्ष्मीबाई महाराणा प्रताप, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस की शिक्षाओं को याद किया गया। अहाना, एंजेला, दीक्षा, अन्वी, तन्वी ने अपनी मधुर आवाज में देशभक्ति के गीतों से सभागार को वीर भक्ति रस से भर दिया। दूसरी कक्षा की अहाना ने देश मेरा रंगीला इस गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत करके खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर जूनियर विंग का सारा स्टाफ बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उपस्थित रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा एवं जूनियर विंग प्रभारी रितु गोयल ने विद्यार्थियों का को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि राष्ट्र की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य है। हमें शुद्ध भावना से देश हित के लिए कार्य करना चाहिए। आज का दिन बहुत शुभ है। क्योंकि आज ही के दिन हम पराधीनता की बेड़ियों से स्वतंत्र हुए थे। इसलिए हमें आज के दिन के लिए वीर शहीदों का सदैव आभारी रहना चाहिए।
- Jammu-Kashmir Terrorism News: एलओसी पर 23 साल बाद अफगान आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तान ने रेकी के लिए भेजा था
- Har Ghar Tiranga Abhiyan: 13 से 15 अगस्त तक देशभर में मनेगा ‘हर घर तिरंगा’, उपराष्ट्रपति ने रैली को दिखाई हरी झंडी
- 15 August Special: 15 अगस्त को 5 और देश भी मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस, भारत की आजादी की 76वीं वर्षगांठ, 77वां दिवस