Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Public School,पानीपत : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में बुधवार को कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं के लिए वाणिज्य प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्राओं को पावर हाउस, ड्रीम ड्राइवर, विनिंग वॉरियर्स और इनोवेशन मांइड इन चार टीमों में विभाजित किया गया। इस रोचक वाणिज्य प्रतियोगिता को चार चरणों में पूरा करवाया गया। प्रश्नोत्तरी चरण, गतिविधि आधारित चरण, रैपिड फायर तथा विजुअल चरण इत्यादि। छात्राओं ने प्रत्येक चरण में उत्साह से अपनी-अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया तथा अपनी टीम को अच्छे अंक दिलवाने के लिए प्रयास किया।

 

आज का समय वाणिज्य की सही जानकारी और उसके सदुपयोग करने का युग

दर्शक दीर्घा में बैठी हुई छात्राओं से भी प्रश्न पूछे गए, ताकि सभी का उत्साह इस उत्साह वर्धक प्रश्नोत्तरी में बना रहे। इस प्रतियोगिता में अंकों के आधार पर टीम पावर हाउस विजयी रही। विद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर से इस प्रतियोगिता का कुशल संचालन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि आज का समय वाणिज्य की सही जानकारी और उसके सदुपयोग करने का युग है। क्योंकि तभी हम समाज और राष्ट्र को सही दिशा की ओर ले जा सकते हैं। शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है। क्योंकि इन गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों में ज्ञान के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाएं भी सभागार में उपस्थित रही।

 

Connect With Us: Twitter Facebook