Arya Girls Public School में टीम बी रहा गणित प्रश्नोत्तरी का विजेता

0
184
Arya Girls Public School
Arya Girls Public School

Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Public School,पानीपत : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में आज गणित  विषय को रोचक और ज्ञानवर्धक बनाने के लिए 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं के मध्य गणित प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन गणित विभाग के द्वारा करवाया गया। प्रतिभागियों को ए,बी,सी,डी इन चार टीमों में विभाजित किया गया। प्रत्येक टीम के प्रतिभागियों ने पूर्ण जोश और बौद्धिक कुशलता से प्रश्नों के उत्तर दिए। इस प्रतियोगिता को 4 चरणों में पूरा कराया गया। पहला चरण बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित था। दूसरा चरण रैपिड फायर तत्पश्चात बंजर राउंड, एवं अंतिम गतिविधि आधारित राउंड था। अपनी टीम को विजयी बनाने के लिए सभी प्रतिभागी पूरी रुचि से प्रश्नों के उत्तर दे रहे थे ।प्रतियोगिता अत्यंत रुचि वर्धक एवं ज्ञानवर्धक थी। दर्शकों के लिए भी प्रश्नोत्तरी राउंड रखा गया जिसमें सभागार में बैठे सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने खासी रुचि दिखाई। प्रतियोगिता को जीतने के लिए प्रतिभागियों में कड़ा मुकाबला हुआ थोड़े अंतर से टीम बी विजयी रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने प्रतियोगिता की सराहना की तथा प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता अच्छे वातावरण में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए विद्यालय का स्टाफ सभागार में उपस्थित रहा।