Arya Girls Public School : टीम ए ने जीती इतिहास प्रश्नोत्तरी

0
178
Arya Girls Public School
Arya Girls Public School
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Public School,पानीपत : इतिहास ना तो कठिन है और ना ही भूलने का विषय है अपितु इतिहास तो भूतकाल की गलतियों को सुधारने और उनसे सबक लेकर वर्तमान और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए है। उक्त बातें आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित इतिहास प्रश्नोत्तरी में बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने कही। आज आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल के सभागार में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए इतिहास प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। यह प्रश्नोत्तरी (सामान्य ज्ञान ,बज़र राउंड, रैपिड फायर एवं विजुअल राउंड) में संपन्न हुई। इतिहास अध्यापिका आशु अग्रवाल ने कुशलता पूर्वक इस संपन्न करवाया। कक्षा 12वीं से खुशी एवं खुशी करसन ने कुशलता पूर्वक मंच संचालन किया। विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में विशेष रूचि दिखाई। प्रातः कालीन यज्ञ में आर्य समाज बड़ा बाजार से पधारे शास्त्रीय अमरेश्वर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है तथा विद्यालय में हमें संगठन और मर्यादित जीवन जीने की शिक्षा प्राप्त होती है। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाएं भी सभागार में उपस्थित रही।