Arya Girls Public School : प्राइमरी विंग द्वारा मनाया गया तीज त्यौहार

0
280
Arya Girls Public School
Arya Girls Public School
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Public School, पानीपत : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल के सभागार में तीसरी कक्षा की छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास से हरियाणा का लोकोत्सव तीज  पर्व मनाया गया। कक्षा तीसरी की  छात्राओं ने विभिन्न वेशभूषाओं में मनमोहक नृत्यों से त्योहार की रौनक बढ़ा दी। लोकगीतों पर थिरकते पांव मोनो जीवन में नवरंगों का संचार कर रहे थे। सौम्या, अदिति, महक, मिष्टी, विधि, मनजोत दीपांशी, कियारा, सौम्या आदि ने अपने नृत्य से सभी को प्रभावित किया । छात्राओं ने इस अवसर पर तरह-तरह के व्यंजनों का भी स्वाद लिया।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या मीनाक्षी अरोडा, उपप्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता एवं जूनियर विंग प्रभारी रीतू गोयल ने छात्राओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि त्योहार जीवन की नीरसता को रंगों से सराबोर कर देते हैं । उन्होंने ने बच्चों से त्योहारों को प्रेम और सद्भावना से मनाने  के लिए प्रेरित किया। बच्चों को इस त्यौहार को मनाने में सहायता करने के लिए अध्यापिका गीता, सोनम और सीमा का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर जूनियर बैंक का सारा स्टाफ छात्राओं के उत्साह को बढ़ाने के लिए सभागार में उपस्थित रहा।