Arya Girls Public School : अपनी स्वतंत्रता को बचाए रखना ही सच्ची स्वतंत्रता 

0
321
Arya Girls Public School
Arya Girls Public School
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Public School,पानीपत :  लगभग 200 वर्षों की पराधीनता के उपरांत मिली आजादी को बचा कर रखना ही सही मायने में स्वतंत्रता है। देश आज अपना 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। परंतु आज भी हमारे सामने तरह-तरह की चुनौतियां हैं जैसे हिंसा, अलगाव की भावना इन सब का मिलकर मुकाबला करना और आपसी सौहार्द को बचाए रखना अत्यंत आवश्यक है। यह कथन दुष्यंत भट्ट डिप्टी सीनियर मेयर ने आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बोलते हुए कहा। सर्वप्रथम देश की आन बान शान का प्रतीक तिरंगे को फहराया गया।

सुंदर नृत्य की प्रस्तुति ने मन में देशभक्ति के रस को भर दिया

विद्यालय की प्रबंधक समिति से वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र सिंगला, चेयरमैन सुरेंद्र शिंगला, वाइस चेयरमैन अरुण आर्य प्रबंधक सी.ए. कमल किशोर, कैशियर नरेश गर्ग, आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जगदीश गुप्ता, प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा उप प्रधानाचार्या अनुभव गुप्ता ने मुख्य अतिथि के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया। कुमारी नैंसी के ओजस्वी भाषण में सभी के अंतर्मन को झकझोर कर रख दिया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा मिले सुर मेरा तुम्हारा और आओ मिलकर गाए देशभक्ति के तराने आदि गीतों द्वारा सभी उपस्थित जनों को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। मनमोहक और सुंदर नृत्य की प्रस्तुति ने तो प्रत्येक जनमानस के मन में देशभक्ति के रस को भर दिया। योगा के आकर्षक मुद्राओं को देखकर सभागार में उपस्थित प्रत्येक जन तालियां बजाने के लिए विवश हो गए। सुकृति और संजना ने कुशलता पूर्वक मंच संचालन किया।