Arya Girls Public School में पौधारोपण करके पर्यावरण को स्वस्थ रखने का संकल्प लिया

0
414
Arya Girls Public School
Arya Girls Public School
Aaj Samaj (आज समाज), Arya Girls Public School, पानीपत : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में आज छात्राओं के लिए करियर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की 11वीं और 12वीं कक्षा के वाणिज्य छात्राओं ने भाग लिया। सीएस प्रभजोत कौर ने अपने वक्तव्य में बताया कि जीवन में सही कैरियर का चुनाव करना आवश्यक है। सभी को अपनी रुचि और क्षमता के आधार पर अपने व्यवसाय का चयन करना चाहिए तथा अनुशासन एवं क्रियाशीलता से अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए।
  • छात्राओं ने समझे करियर काउंसलिंग के गुण

कार्य शुरू करने से पहले अपने हर संदेहों का निवारण कर लेना चाहिए

यदि हम किसी भी कार्य को पूरी तन्मयता से करते हैं तो उसे कार्य का सफल होना और हमारी सफलता निश्चित ही है। इसलिए बिना हिचकिचाहट कार्य शुरू करने से पहले अपने हर संदेहों का निवारण कर लेना चाहिए। छात्राओं ने इस कार्यक्रम में विशेष रुचि दिखाई सी एस प्रभजोत कौर ने छात्राओं के प्रश्नों का उपयोगी उत्तर दिया । इस अवसर पर विद्यालय का वाणिज्य विभाग उपस्थित रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि यह कार्यक्रम सही व्यवसाय चुनने और कार्य प्रणाली  सीखने के लिए अत्यंत उपयोगी है।