Aaj Samaj (आज समाज), Arya Girls Public School,पानीपत : स्वस्थ पर्यावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार है। वृक्षारोपण का प्रचार प्रसार करने के लिए लाइंस क्लब पानीपत के तत्वावधान में आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में कक्षा छठी से आठवीं तक की छात्राओं ने वृक्षारोपण करके उनके संरक्षण की शपथ ली। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद विजय जैन ने वृक्षारोपण करके किया। इस श्रेष्ठ कार्य में सहयोग देने के लिए विद्यालय की प्रबंधन समिति से वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र सिंगला, प्रबंधक सीए कमल किशोर, वाइस चेयरमैन अरुण आर्य, कैशियर नरेश गर्ग, लायंस क्लब पानीपत से आए विशिष्ट सदस्य गण, विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा उप प्रधानाचार्या अनुभव गुप्ता जूनियर विंग प्रभारी रितु गोयल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन वक्तव्य में कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। यदि बचपन से ही हम इसके महत्व को जन तो भविष्य बहुत सुखद हो जाएगा। इसलिए अपने आने वाले कल को स्वर्णिम बनाने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक करना चाहिए। आज के इस कार्यक्रम में कक्षा छठी से आठवीं तक की चेष्टा, लावण्या, खुशी, पल्लवी, राधिका, उन्नति, अंजलि, पूजा, गुरजोत, दीपांशी, कसक, परी इत्यादि छात्राओं ने रुचि पूर्वक पौधा रोपण किया तथा उसके संरक्षण और संवर्धन करने का संकल्प लिया। शांत एवं सुखद माहौल में आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ।