Arya Girls Public School में आओ मिलकर पौधे लगाए कार्यक्रम का आयोजन

0
201
Arya Girls Public School
Arya Girls Public School
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Public School,पानीपत : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र सिंगला विद्यालय के वाइस चेयरमैन अरुण आर्य और विद्यालय की प्रधानाचार्या  मीनाक्षी अरोड़ा के सहयोग से आओ मिलकर पौधे लगाए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा पहली से पांचवीं तक की छात्राओं ने भाग लिया साथ ही साथ छात्राओं ने यह भी प्रण लिया कि वे पौधों की तब तक देखरेख करेंगी जब तक वे वृक्ष नहीं बन जाते।

 

Arya Girls Public School
Arya Girls Public School

छात्राओं ने वृक्षों पर अपने नाम की प्लेट लगाई

छात्राओं ने वृक्षों पर अपने नाम की प्लेट लगाई साथ ही दूसरों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। वीरेंद्र सिंगला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधे हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है। पौधे लगाना एक पुनीत कार्य है। पौधे धूप से भी हमें बचाते है। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा है कि पौधे लगाने के बाद हमें पानी व खाद का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पौधे जब वृक्ष का रूप धारण कर लेते हैं तो वह पक्षियों का आश्रय स्थल भी बनते हैं हमें वृक्षों की देखभाल करनी चाहिए, उन्हें काटना नहीं चाहिए।

 

Arya Girls Public School
Arya Girls Public School

वातावरण स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी

अरुण आर्य ने छात्राओं को समझाते हुए कहा कि वृक्षारोपण प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए व अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर उपप्रचार्या अनुभा गुप्ता, प्राइमरी विंग विभागाअध्यक्षा रितु गोयल, अध्यापिका अर्चना, सुषमा, रंजित, पूनम, पिंकी, सीमा, गीतांजलि, मीनाक्षी कुमार, अनीता, सोनम, वीनू. मुस्कान, रेनु बाला व हेड क्लर्क विनोद वर्मा जी भी उपस्थित थे। छात्राओं में परीशा, रूपाली, कीर्ति, अन्वी, सोनिया, तनवी, सिमरन, स्वाती सिद्धी, दिव्या अनेक छात्राओं ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।