Arya College’s Vanita Got Third Position In KUK’s Merit List : आर्य कॉलेज की वनिता ने पाया केयूके की मेरिट सूची में तीसरा स्थान

0
259
Arya College's Vanita Got Third Position In KUK's Merit List
Arya College's Vanita Got Third Position In KUK's Merit List

Aaj Samaj (आज समाज),Arya College Panipat,पानीपत : बुधवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीए जनसंचार के छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए। जिसमें आर्य कॉलेज के पांच विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए केयूके की मेरिट सूची में तीसरा, छठा और 11वां व 15 वां स्थान हासिल करते हुए अपने कॉलेज का नाम रौशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण, प्राध्यापक संदीप, शिवांक रावल व विवेक शर्मा को विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।

  • मेरिट सूची में पांच विद्यार्थी आर्य कॉलेज के

विद्यार्थी हर क्षेत्र में कर रहे हैं कॉलेज का नाम रोशन 

आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव ने अपने बधाई संदेश में कहा कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी हर क्षेत्र में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है। ये विद्यार्थी भविष्य में भी शानदार मुकाम हासिल कर हमारे महाविद्यालय का नाम और आगे बढ़ाएंगे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीए जनसंचार के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें आर्य कॉलेज की वनिता कुमारी ने 396 अंक लेकर केयूके की मेरिट सूची में तीसरा स्थान, आदर्श प्रजापति ने 392 अंक लेकर छठा स्थान, अन्नु कादियान ने 385 अंक लेकर दसवां स्थान, कार्तिक अरोड़ा ने 381 अंक लेकर ग्यारहवां स्थान व भारती कालरा ने 373 अंक लेकर सूची में 15 वां स्थान हासिल किया।

16 विद्यार्थी अलग अलग मीडिया संस्थानों में रोजगार कर चुके हैं हासिल 

डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि जनसंचार विभाग के विद्यार्थी हर सेमेस्टर में विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान बनाते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जनसंचार विभाग में विद्यार्थियों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल कार्य भी ज्यादा सिखाया जाता है। ये प्रैक्टिकल कार्य विद्यार्थियों के भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने बताया की इस वर्ष बीएएमसी अंतिम वर्ष के 16 विद्यार्थी अलग अलग मीडिया संस्थानों में रोजगार हासिल कर चुके हैं। जो हमारे लिए बड़े ही हर्ष का विषय है। इस अवसर पर सभी कॉलेज स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।