Arya College’s Nisha in KUK Merit List : आर्य महाविद्यालय की निशा ने केयूके मेरिट सूची में पाया पहला स्थान

0
141
Arya College's Nisha in KUK Merit List
Arya College's Nisha in KUK Merit List
Aaj Samaj (आज समाज),Arya College’s Nisha in KUK Merit List, पानीपत : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा घोषित किए गए बी.कॉम ऑनर्स व बी.कॉम के छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में आर्य महाविद्यालय के 13 विद्यार्थियों ने केयूके मेरिट सूची में नाम दर्ज कराया है। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस शानदार उपलब्धि के लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉमर्स विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. मधु गाबा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

13 विद्यार्थियों ने बनाया केयूके टॉप टेन की सूची में स्थान

प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य ने अपने बधाई संदेश में कहा कि हमारे विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक व सांस्कृतिक और खेल कूद में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर महाविद्यालय का ही नहीं अपने माता-पिता का भी नाम रोशन कर रहे है। महाविद्यालय में विद्यार्थी प्रत्येक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं, हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा गुरुवार को बी.कॉम ऑनर्स व बी.कॉम के छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जारी किए गए जिसमें आर्य महाविद्यालय के 13 विद्यार्थियों ने केयूके की टॉप टेन की सूची में अपना नाम दर्ज कराया जो कि हमारे लिए गौरव का विषय है।

मेरिट सूची में निशा ने 3487 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया

उन्होंने बताया कि केयूके की बी.कॉम ऑनर्स की मेरिट सूची में निशा ने 3487 अंक प्राप्त कर पहला स्थान, 3471 अंक लेकर प्रियंका ने दूसरा स्थान, 3444 अंक लेकर सृष्टि रानी ने चौथा स्थान, 3427 अंक लेकर रिया जैन ने पांचवा स्थान, 3392 अंक लेकर मुस्कान बंसल ने नौवा स्थान हासिल किया। उन्होंने यह भी बताया कि इन विद्यार्थियों के साथ साथ शेफाली, तनिशा, रमन शर्मा, गुंजन और श्रुति ने भी केयूके की मेरिट सूची में स्थान बनाया है। उन्होंने बताया कि केयूके की बीकॉम की मेरिट सूची में वंशिका ने 3041 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया। साथ ही तनु और कविता ने भी केयूके की मेरिट सूची में स्थान बनाया है। इस अवसर पर प्रो. मीनाक्षी चौधरी, प्रो. आस्था गुप्ता, डॉ. राजेश गर्ग, मनीषा ढूढेजा, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।