Arya College’s Gunjan Won Gold Medal : जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता ने आर्य कॉलेज की गुंजन ने जीता गोल्ड मेडल

0
186
Arya College's Gunjan Won Gold Medal
Arya College's Gunjan Won Gold Medal

Aaj Samaj (आज समाज), Arya College’s Gunjan Won Gold Medal ,पानीपत :आर्य कन्या विद्यालय में तीन सितंबर को आयोजित हुए जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल जीत कर अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया। सोमवार को विजेता खिलाड़ियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व प्राध्यापकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्राचार्य जगदीश गुप्ता ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर समेत पूरे विभाग को बधाई दी। जानकारी देते हुए डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि पानीपत के आर्य कन्या विद्यालय में जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता का आयोजन 3 सितंबर को करवाया गया। प्रपितयोगिता में आर्य कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष की कुमारी गुंजन ने अपनी आयु वर्ग में गोल्ड व ब्रॉन्ज मेडल जीता वहीं बी. कॉम प्रथम वर्ष की कुमारी नेहा ने अपनी आयु वर्ग में सिल्वर और ब्रांज मेडल जीता। साथ ही उन्होंने बताया की गुंजन और नेहा का चयन 23-24 सितंबर को हिसार में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जो हमारे लिए हर्ष का विषय है।