Aaj Samaj (आज समाज),Arya PG College,पानीपत : 75वीं सीनियर महिला एवं पुरुष, 52वीं जूनियर तथा 38वीं सब जूनियर बालक एवं बालिका राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में आर्य कॉलेज के विद्यार्थी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्होंने आज विजेता खिलाड़ी को कॉलेज में प्रांगण में सम्मानित किया व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण कोच राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर व सुनील को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और झारखंड साइकिलिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में सिदो कान्हू वेलोड्रम स्टेडियम खेलगांव रांची में 75 वीं सीनियर महिला एवं पुरुष, 52वीं जूनियर तथा 38 वीं सब जूनियर बालक एवं बालिका राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें आर्य कॉलेज के छात्र बीए प्रथम वर्ष के छात्र गौतम ने 4 किलोमीटर टीम टीम अनुसरण में सिल्वर मेडल हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook