- 9 गोल्ड और 12 सिल्वर मेडल जीते
डॉ. गुप्ता ने बताया कि महिला वर्ग में माफ़ी ने 55 किलो भार वर्ग व गंडा श्रेणी में गोल्ड मेडल, तुंगगल श्रेणी और रेगु श्रेणी में सिल्वर मेडल, छात्रा मुस्कान ने गंडा श्रेणी में गोल्ड मेडल, छात्रा हर्षिता ने 60 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल, छात्रा वंदना देवी और शीतल ने रेगु श्रेणी में सिल्वर मेडल, छात्रा भावना ने 65 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। वही पुरुष वर्ग के 55 किलो भार वर्ग में छात्र मनीष ने, 60 किलो भार वर्ग में छात्र पीयूष ने, 65 किलो भार वर्ग में छात्र हर्ष ने गोल्ड मेडल हासिल किया। 70 किलो भार वर्ग में छात्र पुष्पम, 75 किलो भार वर्ग में छात्र मोहित, 90 किलो भार वर्ग में छात्र परमजीत, 95 किलो भार वर्ग में छात्र प्रीतम पटनायक ने सिल्वर मेडल हासिल किया।
छात्र आशु ने गंडा श्रेणी में गोल्ड मेडल, तुंगगल श्रेणी और रेगु श्रेणी में सिल्वर मेडल हासिल किया। छात्र प्रीतम ने गंडा श्रेणी में गोल्ड मेडल और रेगु श्रेणी में सिल्वर मेडल हासिल किया। छात्र अमन ने रेगु श्रेणी में सिल्वर मेडल हासिल किया। साथ ही प्राचार्य ने आज सभी विजेता खिलाड़ियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, प्राध्यापक डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर व सुनील कुमार को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी।
यह भी पढ़ें : Road Safety Month 2024 : होशियारपुर जिला ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूक किया वाहन चालक तथा आमजन
यह भी पढ़ें : Dera Karseva Gurdwara : आज नई पीढ़ी को सिख परंपरा से अवगत कराना जरूरी : एडीजीपी एएस.चावला