Arya College Won Medals : बॉक्सिंग, जूडो और ताइक्वांडो में आर्य कॉलेज ने जीते मेडल

0
127
Arya College Won Medals
Aaj Samaj (आज समाज),Arya College Won Medals, पानीपत :  बॉक्सिंग, जूडो और ताइक्वांडो की अलग-अलग यूनिवर्सिटी मे आयोजित टूर्नामेंट मे आर्य कॉलेज के खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर आर्य कॉलेज का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों का महाविद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी सहित सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ मे 20 से 25 दिसम्बर तक आयोजित नॉर्थ ईस्ट जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप मे आर्य कॉलेज के छात्र मिलन देशवाल ने ब्रान्ज़ मेडल हासिल किया। साथ ही मिलन ने आल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए क्वालफाइ किया है।

हमारे कॉलेज के विद्यार्थियों से भी उम्मीद है कि वो भी देश का नाम रोशन करेंगे

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा मे आयोजित नॉर्थ ईस्ट जोन तायक्वोंडो चैंपियनशिप मे आर्य कॉलेज के छात्र आशु ने ब्रान्ज़ मेडल हासिल किया। साथ ही छात्र प्रीतम का चयन आल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी के लिए हुआ है। इस चैंपियनशिप का आयोजन 21 से 24 दिसम्बर तक किया गया। वहीं इंटर जोनल जूडो चैंपियनशिप जो कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 23 दिसम्बर को आयोजित करवाई गई थी, उसमे राघव ने सिल्वर और परमजीत ने ब्रान्ज़ मेडल हासिल किया। प्राचार्य ने कहा कि आज के समय में ईमानदारी से मेहनत कर खेल के क्षेत्र में अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं जैसे हमारे हरियाणा के कई खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर अपने देश का नाम रोशन किया है और हमें हमारे कॉलेज के विद्यार्थियों से भी उम्मीद है कि वो भी इसी तरह देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर कॉलेज के प्राध्यापिका मामनी सैनी, प्रो. राजेश टुर्ण, प्रो. राजेन्द्र देशवाल, राजा तोमर और कोच सुनील पहल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook