Arya College Panipat : केयूके की मेरिट सूची में छाए आर्य कॉलेज के अर्थ शास्त्र विभाग के विद्यार्थी

0
188
Arya College Panipat
Arya College Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Arya College Panipat, पानीपत: आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीए ऑनर्स अर्थ शास्त्र के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों की मेरिट सूची में सात विद्यार्थयों नेस्थान बना कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि के लिए अर्थ शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.सतबीर सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी साथ ही उन्होंने मेरिट में विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

  • विद्यार्थियों को मंजिल निर्धारित कर हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए सफलता अवश्य मिलती है: डॉ.जगदीश गुप्ता

यूँ रहे केयूके की मेरिट सूची में छाए विद्यार्थियों के परिणाम 

जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि बीए ऑनर्स अर्थ शास्त्र के प्रथम समेस्टर की छात्रा ईशा सैनी ने 322 अंक लेकर मेरिट सूची में दूसरा स्थान, इशिका ने 302 अंक लेकर छठा स्थान,प्रेरणा शर्मा 299 अंक लेकर आठवां स्थान, आदित्य सिंह ने 295 अंक लेकर नौवां स्थान, स्नेहा सैनी ने 290 अंक ग्याहरवां, शीतल ने 288 अंक लेकर बाहरवां स्थान व रूची ने 287 अंक लेकर तेहरवां स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है, महाविद्यालय के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी महाविद्यालय का नाम देश व प्रदेश में निरंतर रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. रमेश सिंगला, डॉ. रजनी शर्मा, प्राध्यापिका अंजु मलिक सहित अन्य कॉलेज स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

 

 

 

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 9 September 2023 : इन राशि वालों की किस्मत आज देगी साथ, मिलेगी भरपूर कामयाबी

यह भी पढ़े  : Swachh Bharat Abhiyan : हरियाणा रेजुलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम से समयबद्धता व पारदर्शिता से होंगे विकास कार्य

Connect With Us: Twitter Facebook