Sara Made India Book Record : आर्य कॉलेज पानीपत की छात्रा सारा ने बनाया इंडिया बुक रिकॉर्ड

0
306
Sara Made India Book Record
Sara Made India Book Record
Aaj Samaj (आज समाज),Sara Made India Book Record,पानीपत : आर्य कॉलेज के जनसंचार विभाग के द्वितीय वर्ष की छात्रा सारा खान ने इंडिया बुक रिकॉर्ड बनाकर अपने कॉलेज के साथ-साथ अपने शहर पानीपत और राज्य का नाम भी रोशन किया। इस शानदार उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने छात्रा सारा खान को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण, शिवांक रावल, केशव शर्मा, विवेक शर्मा व प्राध्यापिका गजल पांचाल को भी बधाई दी।
Sara Made India Book Record

अरबी भाषा में भारत के सभी राज्यों के नाम 16 मिनट में लिखे 

जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएएमसी द्वितीय वर्ष की छात्रा सारा खान ने इंडिया बुक रिकॉर्ड में रिकॉर्ड बनाते हुए अरबी भाषा में भारत के सभी राज्यों के नाम 16 मिनट 26 सेकंड में लिख कर रिकॉर्ड दर्ज किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले इंडिया बुक रिकॉर्ड में यह रिकॉर्ड 1 घंटे 7 मिनट का था जो सारा खान ने 16 मिनट में हासिल कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

सारा अद्भुत प्रतिभा की धनी

दिनेश गाहल्याण ने बताया कि सारा अद्भुत प्रतिभा की धनी है। सारा विभाग द्वारा चलाए जा रहे एसीपी नेटवर्क, प्रेरणा न्यूज पेपर में भी बढचढ कर काम करती है। सारा इससे पहले भी कई प्रकार की प्रतियोगिताओं पुरस्कार हासिल कर चुकी है।